असम राज्य भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी श्री विशाल टंडेल जी पहुंचे असम दौरे पर।
भारतीय जनता पार्टी के सन्मानिया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी द्वारा लागू महा जनसंपर्क अभियान "जन संपर्क से जन समर्थन अभियान" सेवा ,समर्पण और गरीब कल्याण के 9 साल की श्री मोदी सरकार द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णय को जनता के बीच जाकर उन पर चर्चा करके समर्थन प्राप्त करने के इस महा जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा को भी अहम जवाबदारी दी गई है। हमारे बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ के लक्ष्मण जी ने ओबीसी मोर्चा को ४ कार्यक्रम अतिरिक्त दिए है । देश भर में ओबीसी मोर्चा १ करोड़ लाभार्थियों का संपर्क करेगा । जिला स्तर पर सामाजिक सम्मेलन होगा। प्रदेश स्तर पर प्रबुधज्जन के साथ संवाद का कार्यकर्म होगा जिसमे मोदी जी के ९ सालो में लागू विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ और निर्णयो पर होगा। हर जिला में स्थानीय निकाय के चुने प्रतिनिधिओ के साथ गोष्ठी होगी। आसाम प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रभारी के तौर पर ३ दिवसीय आसाम के दौरे में प्रथम दिन बीजेपी ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी के साथ आसाम BJP मुख्यालय "श्री अटल बिहारी वाजपेई भवन" में बैठक कर महाजनसंपर्क अभियान पर चर्चा की। दूसरे दिन आसाम प्रदेश के सभी ३५० मंडलों के अध्यक्ष , ३९ जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पूरे दिन बैठक कर सुचारू रूप से मुख्य पार्टी द्वारा लागू अभियान में मोर्चे का सकारात्मक योगदान तथा विशेष ४ कार्यकर्म ओबीसी मोर्चा द्वारा किए जाने है उस पर मार्गदर्शन दिया । कल की यह बैठक आसाम प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री अश्विनी राय सरकार के अध्यक्षता में संपन्न हुई। असम प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष और राज्य प्रभारी ओबीसी मोर्चा श्री अजय कुमार जी और प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी , सदस्य एवम सोशल मीडिया के साथी मौजूद रहे।