स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने अल्केम फाउंडेशन तथा अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर 25 बहनों / महिलाओं को मुफ्त में गाड़ी चलाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का हुआ शुभारंभ
आज स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने अल्केम फाउंडेशन तथा अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर 25 बहनों / महिलाओं को मुफ्त में गाड़ी चलाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ श्री बिपिनभाई पवार रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफीसर दमण की मुख्य उपस्थिति में किया। श्री बिपिनभाई पवार ने रोड सेफ्टी तथा महिलाओं को ड्राइविंग फील्ड में आगे आकर अपनी आजीविका चलाने की स्टेप अप फाउंडेशन की पहल की सराहना की। श्री देवांशू राय ने एल्केम फाउंडेशन द्वारा चलाए अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को मुफ्त वाहन चालक प्रशिक्षण के प्रथम बैच की प्रशंसा की और इसके बाद दूसरे बैच भी चलाने की अनुमति दी। श्री विशाल टंडेल – चेयरमैन स्टेप अप फाउंडेशन, ने हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कौशल विकास योजना तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई ऐसी जानकारी दी। तथा वहां पर मौजूद वाहन चालक प्रशिक्षण लेने आई महिलाओं को आश्वासन दिया के इच्छुक बहने जो ड्राइविंग क्लास करने के बाद काम करन चाहती है उन्हें दमण में स्थित इंडस्ट्रीज तथा होटल में नौकरियां दिलाने की प्रयास करेंगे। श्री विशाल टंडेल ने यह भी बताया कि दमण प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि प्रशिक्षित कार चालक बहनों द्वारा ही स्कूलों में बच्चियों के लिए स्पेशल PINK SCHOOL VAN की सर्विस लागू हो और इसके लिए अभिभावक माता पिता तथा स्कूल प्रबंधक से अनुरोध करेंगे।