विद्याभारती गुजरात प्रदेश द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिल्ट्री अकादमी (सैनिक स्कूल) रांधा, सिलवासा, दादरा नगर हवेली दमण दिव का पहले चरण का स्कूल बिल्डिंग, स्टाफ क्वार्टर/ हॉस्टल बिल्डिंग तथा इंदौर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हुआ वास्तु पूजन।
विद्याभारती गुजरात प्रदेश द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिल्ट्री अकादमी (सैनिक स्कूल) रांधा, सिलवासा , दादरा नगर हवेली दमण दिव का पहले चरण का स्कूल बिल्डिंग, स्टाफ क्वार्टर/ हॉस्टल बिल्डिंग तथा इंदौर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हुआ वास्तु पूजन। यह सैनिक स्कूल २० जून से अपने पहले १०० छात्र के बेच के साथ प्रारभ होगा। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा १०० सैनिक स्कूल पीपीपी मोड में बनाने की घोषणा की थी जिसमे से १८ सैनिक स्कूल को स्वीकृति डिफेंस अकादमी से मिली थी उसमे हमारे प्रदेश की नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिल्ट्री अकादमी रांधा सिलवासा का भी समावेश हूवा है यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। दादरा नगर हवेली दमण दीव प्रशासक श्रीमान प्रफुलभाई पटेल साहब के सार्थक प्रयास और सहयोग से ही यह सैनिक स्कूल का प्रोजेक्ट सफल हो सका है। सभी दानदाता / डोनर्स के बिना भी यह संभव नहीं था और आगे भी नही होगा।