केंद्र शाषित प्रदेश दमण में स्टेप अप फाउंडेशन ने स्टीरियो एडवेंचर के सहयोग से दमण रन बन फेस्ट , हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।
मोटी दमण जेटी पर आयोजिय रन बन में 45 शहरों से 500 से अधिक लोगो ने भाग लिया। इसके साथ जुम्बा डांस का आयोजन भी किया गया ताकि दौड़ने से पहले बॉडी फ्रेश हो सके।
मोटी दमण जेटी पर विशाल टंडेल , जिल्ला पंचायत अध्यक्ष सुरेश पटेल , रुद्रेश टंडेल, ने झंडी दिखाकर मैराथन शुरू करवाई उनके साथ पुलिस अधिकारी सेबस्टियन देवसिया सहित अन्य सदस्यों भी उपस्थित थे।मोटी दमण में 3,5 ओर 21 किलोमीटर की दौड़ में अनेक लोग दौड़े। दौड़ के बाद विजेताओं को प्रशासक के सलाहकार एस एस यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश पटेल और स्टेप अप फाउंडेशन के चैयरमेन विशाल टंडेल द्वारा पुरस्कार दिया गया।